पायल की रून-झुन, करवटें हजार,
वर्षा
की बूंदे हैं - मेघ मल्हार,
रात की सयाही है, रात की सयाही,
रात की सयाही है, तेरा इंतजार ।
नूपुर करे टुपुर-टुपुर, झींगुरों का शोर,
खोया-खोया दिल है मेरा, जागा-जागा प्यार,
रात की सयाही है, रात की सयाही,
रात की सयाही है, तेरा इंतजार ।
मद्धिम सी चाँदनी में, तारों की भरमार,
झरने की झर-झर, विचारों के गुबार,
रात की सयाही है, रात की सयाही,
रात की सयाही है, तेरा इंतजार ।
भीगी-भीगी अखियों में, सपने हजार,
रात की सयाही है, रात की सयाही,
रात की सयाही है, तेरा इंतजार ।
भौरों की गुन-गुन, फूलों की महकार,
मन में हैं शोखियाँ, दिल है बेकरार,
रात की सयाही है, रात की सयाही,
रात की सयाही है, तेरा इंतजार ।
यादों के झरोखें हैं, कल्पना का संसार,
रूत अलसाई है, छाई बहार
रात की सयाही है, रात की सयाही,
रात की सयाही है, तेरा इंतजार ।
झुकी-झुकी पलकें हैं, मन में मनुहार,
अधरों पर गीत है, आंसुओं की धार,
रात की सयाही है, रात की सयाही,
रात की सयाही है, तेरा इंतजार ।
(रचना: प्रकाश गौतम)
No comments:
Post a Comment